Saturday, November 23, 2024 at 6:29 AM

सर्दियों के मौसम में धूप में बैठने से नहीं होगी स्किन काली, अपनाए ये टिप्स

सर्दियों के मौसम में धूप सेकने का अपना भी मजा है। सर्दियों में ठंड से बचने के लिए धूप में बैठना हर किसी को पसंद होता है। धूप में बैठने से स्किन काली हो जाती है। आजकल लड़कियां धूप में बैठने चाहती है लेकिन स्किन के डार्क होने के वजह से धूप में नहीं बैठती हैं।

कुछ महिलाएं धूप में बैठने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से धूप में स्किन डार्क नहीं होती है। सनस्क्रीन में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे स्किन एलर्जी होने का डर बना रहता है।

एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। सनस्क्रीन काफी महंगी आती है ऐसे में आप त्वचा की देखभाल के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। दिन में चार से पांच बार एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं।

त्वचा की देखभाल के लिए नारियल तेल और कॉफी काफी फायदेमंद माना जाता है। धूप में बैठने के बाद आप अपनी त्वचा पर नारियल तेल और कॉफी लगा सकते हैं। कॉफी पाउडर और नारियल तेल लगाने से स्किन बर्न नहीं होती है।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …