Saturday, November 23, 2024 at 2:23 AM

किडनी की समस्या से ग्रसित लोगों को रहना चाहिए टमाटर से दूर, जरुर देखिए…

हम सभी टमाटर खाते हैं. वहीं दुनिया में कई लोग हैं जिन्हे टमाटर कुछ अधिक प्रिय होता है और वह टमाटर प्रेमी होते हैं. ऐसे में कोई सलाद के नाम पर टमाटर खाता है तो कोई सब्जी में डालकर.

टमाटर खाने के फायदे कई सारे हैं। लेख के इस भाग में हम उन्हीं फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि टमाटर किसी गंभीर बीमारी का इलाज नहीं है। यह केवल उनके लक्षणों को कुछ हद तक कम कर सकता है।

आप सभी नहीं जानते होंगे कि अधिक टमाटर खाने से गैस्ट्रिक एसिड का निर्माण होता है, जिसके कारण सीने में जलन की समस्या होती है. इसी के साथ अगर किसी को पाचन से जुडी समस्या है तो उन्हें टमाटर का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए .

 

Check Also

क्या आपको भी बार-बार आती रहती है जम्हाई? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं

काम करते-करते कई बार आपको भी जम्हाई या उबासी आती होगी। आमतौर पर इसे थकान …