Saturday, November 23, 2024 at 8:53 AM

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले का बड़ा बयान कहा-“भारत को जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राफेल विमान…”

फ्रांस और भारत के बीच अभी और राफेल विमानों की खरीददारी की संभावना है। भारत यात्रा पर आईं फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने कहा कि उनका देश भारत को जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राफेल विमान देने को तैयार है।

फ्रांस की रक्षा मंत्री पार्ले ने यह बात अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ विस्तृत बातचीत में कही। पार्ले ने आगे कहा कि एक ही तरह का विमान रणनीतिक साझेदारों द्वारा उपयोग करना उनके संबंधों की ”वास्तविक परिसंपत्ति और मजबूती’ को दिखाता है।

रक्षा मंत्री पार्ले ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”मैं खुश हूं कि भारतीय वायुसेना राफेल विमानों से संतुष्ट है और हमें गर्व है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद हमने तय समय पर 36 विमानों की आपूर्ति की…यह उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ”एक ही तरह के विमान का उपयोग करना वास्तविक परिसंपत्ति और ताकत है।

भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत विक्रांत को अगले साल अगस्त में भारतीय नौसना में शामिल करने की तैयारी है। फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल विमानों की पहली खेप भारत में 29 जुलाई 2020 को आ गई थी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …