इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने डेंगू के मच्छरों को मारने का एक अनोखा तरीका इजाद किया है.वैज्ञानिकों ने लैब में Good Mosquito तैयार किए हैं. जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को मार देता है.
अगर ये Good Mosquito किसी इंसान को काट लें तब भी उन्हें डेंगू नहीं होता. दरअसल दुनिया से डेंगू खत्म करने के लिए World Mosquito Program चलाया जा रहा है.
इसमें ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी और इंडोनेशिया की गाडजाश यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक बतौर रिसर्चर जुड़े हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने इंडोनेशिया के रेड जोन में इन मच्छरों को ट्रायल के लिए छोड़ा था. जिसके बाद डेंगू के मामले 77 फीसदी तक घट गए.
डॉक्टरों के मुताबिक, डेंगू मच्छर के काटने से होता है, जो दिन के समय काटता है. यह मच्छर साफ पानी में पनपता है. इसलिए जरूरी है कि लोग अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें.