राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के दौर पर कानपुर में हैं. आज इस शहर में उनका दूसरा दिन है. लेकिन इसी बीच उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है. WhatsApp पर वो डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए हैं जिनमें उनकी उनके पूरे दिन के प्लान की पूरी जानकारी थी.
पुलिस ने बताया कि दस्तावेज जिसमें सुरक्षा के बारे में विस्तृत विवरण, बलों की तैनाती और कोविंद के शिरकत वाले स्थान जैसी जानकारियां थी, वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित किया गया था, लेकिन यह कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित पाया गया.
उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी को दस्तावेज को सार्वजनिक करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और इस काम के पीछे के तथ्यों और मंशा का पता लगाने के लिए कहा गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया “कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर मिली जानकारी में राष्ट्रपति को दी गई सुरक्षा, उनके बेड़े (फ्लीट), सभी स्थानों पर बलों की तैनाती और यहां तक कि सभी पुलिस कर्मियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर और उनकी भूमिका का विवरण था.”