Saturday, November 23, 2024 at 6:07 PM

लांच होने से पहले ही लीक हुई Xiaomi 12 Mini की कीमत व फीचर्स, यहाँ डालिए एक नजर

Xiaomi 12 Mini के लॉन्च के बारे में जानकारी सामने आई है कि यह दिसंबर में लॉन्च होगा. इस फोन में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. शाओमी 12 सीरीज के तहत Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra को पेश किया जा चुका है, जो डुअल डिस्प्ले के साथ आया है .

एक टिप्सटर ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसफिकेशन शेयर किए गए हैं और उस फोन को शाओमी 12 मिनी बताया जा रहा है. इस फोन में 6.28 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो एक कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है. आइये शाओमी के इस अपकमिंग मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 100 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही इसमें 4700mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही फोन 67W के फास्ट वायर्ड चार्जर मिलेगा. साथ ही इसमें 5.2 ब्लूटूथ सपोर्ट मिलेगा.

शाओमी 12 मिनी तीन अलग-अलग वेरियंट में मिलेगा, जिसमें एक 8GB+128GB की कीमत करीब 42,000 रुपये हो सकती है, जबकि 8GB+256GB वेरियंट की कीमत लगभग 45505 रुपये होगी. जबकि 12GB+256GB की कीमत 50,150 रुपये हो सकती है.

 

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …