Saturday, November 23, 2024 at 8:09 AM

अफगानिस्तान में आज हुई बड़ी वारदात, भीषण बम धमाके में 15 लोगों की मौत

फगानिस्तान में आज एक हिंसक घटना ने दस्तक दे दी है जिसके चलते इस भीषण बम धमाके में तकरीबन कम से कम 15 लोगों की कथित तौर से मौत हो गई और अमुमान 27 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके है।

 यह घटना अफगानिस्तान के समांगान प्रांत के ऐबक शहर में बुधवार बीते दिन घटित हुई है। हादसा दोपहर की नमाज पढ़ने के बाद ही घटित हुआ है।इस धमाके में पुलिस प्रशान को एके-47 , गोला बारूद और साथ ही बड़ी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की गई है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने औपचारिक रूप से व्यक्त किया है कि उत्तरी समंगान प्रांत की राजधानी ऐबक में यह भीषण घटना घटित हुई है। और इस बम धमाके में बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस का इस्तेमाल किया गया है। इस घटना को लेकर अभी किसी ने भी तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Check Also

रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव मिले, तीन दिन से लगातार चल रही थी तलाश

मुरादाबाद: रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव तीन दिन बाद रविवार को पुलिस …