Saturday, November 23, 2024 at 7:54 PM

रूस-युक्रेन हमले में भारतीय छात्रों को क्या बचा पाएगी भारत सरकार, पुतिन की चेतावनी से सहमे सभी देश

 रूसी सैनिकों ने वीरवार को यूक्रेन पर हमला कर दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमले की निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास न करें नहीं तो इसके परिणाम ऐसे होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।

18,000 से ज्यादा भारतीय अब भी यूक्रेन में हैं। 72 घंटे पहले यूक्रेन से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन हमले शुरू होने के बाद इसे रोकना पड़ा है।

इस बीच, कीव से यूक्रेन इंटरनेशनल एयर लाइंस का एक विमान सुबह 7.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा। एसटीआईसी ग्रुप के निदेशक अनुज ने बताया, ‘विमान में 182 भारतीय नागरिक हैं और उनमें से अधिकतर छात्र हैं।

वहीं रिपोर्ट के अनुसार, वहां फंसे भारतीयों को बंकर में ले जाया गया है। उत्तराखंड में टिहरी के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उनका बेटा यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …