Friday, September 20, 2024 at 8:31 AM

इस देश के 75 हजार लोगों को मौत का खतरा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

इंग्लैंड में वैज्ञानिक विशेषज्ञों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से होने वाली अनुमानित मौतों को लेकर ब्रिटिश सरकार को जो डेटा सौंपा है, उसने ब्रिटेन की सरकार के होश उड़ा दिए हैं।

वैज्ञानिकों ने ब्रिटिश सरकार को बताया है कि, सख्त प्रतिबंध नहीं लगाने की वजह से आने वाले पांच महीने में, यानि अप्रैल महीने तक इंग्लैंड में 25 हजार से 75 हजार लोगों की मौत हो सकती है।

वैज्ञानिकों ने कहा कि, अनुमानित तौर पर एक लाख 75 हजार मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबच आएगी और कुल 24 हजार 700 लोगों की मौत हो सकती है। वैज्ञानिकों ने कहा कि, ये आंकड़ा तब निकाला गया है, जब हर एक पॉजिटिव बातों को शामिल किया गया है और निगेटिव चीजों को दरकिनार किया गया है।

वैज्ञानिकों ने कहा है कि, अगर बिना किसी सावधानी और गाइडलाइंस के नये साल में प्रवेश किया गया, तो कोरोना वायरस का ये वेरिएंट लोगों की नाक में दम कर सकता है। यूनाइटेड किंगडम में शनिवार को 633 ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए गये हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …