Saturday, November 23, 2024 at 10:31 PM

आपके पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का आखिर क्या हैं मतलब, नहीं जानते होंगे आप

पैन कार्ड  की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह बैंक से लेकर नौकरी, पोस्ट ऑफिस आदि जैसे स्थानों पर काम आता है.पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है. इसे परमानेंट अकाउंट नंबर  भी कहते हैं.

P का मतलब इंडिविजुअल होता है. C – Company, H- हिंदू अविभाजित, A- लोगों का संघ, B – बॉडी ऑफ इंडिविजुअल, T – ट्रस्ट, L- Local Authority, F- फर्म, G- सरकारी एजेंसी, J- ज्यूडिशियल होता है.

इसके अलावा पैन का पांचवा कैरेक्टर आपके सरनेम के पहले अक्षर के बारे में बताता है. अगर आपका सरनेम शर्मा है तो आपके पैन नंबर का पांचवा कैरेक्टर S होगा.  4 कैरेक्टर 0001 से 9990 के बीच हो सकते हैं. इसके साथ ही आखिरी कैरेक्टर हमेशा अक्षर रहता है.

पैन कार्ड दो प्रकार के होते हैं. भारतीय नागरिक इसे बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 49A भरते हैं. विदेशी नागरिक भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए उन्हें फॉर्म नंबर 49AA भरने होंगे.  लेनदेन करने के लिए अलग से पैन कार्ड बनवाए हैं.

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …