Thursday, November 21, 2024 at 5:40 PM

गाजियाबाद में भगवा रथ में सवार होकर योगी ने किया रोड शो, चारों तरफ जय श्रीराम के गूंजे नारे

गाजियाबाद: सदर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया। विजय नगर इलाके में 1.2 किमी के रोड शो के लिए हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। 5.20 पर योगी आदित्यनाथ अपने वैन पर सवार हुए। लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उनका जमकर स्वागत किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। लोगों की भीड़ ने योगी-मोदी के समर्थन में नारे लगाए।

सीएम का रोड शो चाणक्य चौक से डीएवी चौराहे तक 1200 मीटर में संपन्न हुआ। भाजपा ने 100 स्थानों पर स्वागत की व्यवस्था की थी। इसके लिए सड़क किनारे मंच लगाए गए। पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। रोड शो के पूरे रूट पर एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

कॉमर्शियल वाहनों के लिए मार्ग
इनका आवागमन मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा। ये वाहन मोहननगर से डाबर होते हुए यूपी गेट के रास्ते एनएच-9 से अपने गंतव्य को गए।

– एएलटी चौराहा से आगे मेरठ तिराहा एवं राजनगर एक्सटेंशन की ओर भी आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा। वाहन एएलटी चौराहा (हापुड़ चुंगी) से आत्माराम स्टील के रास्ते एनएच-9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को गए।

– इसी तरह साजन मोड़ से चौधरी मोड़ की ओर पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहा। एनएच-9 का प्रयोग कर किया। विजयनगर टी-प्वाइंट एनएच- 9 से विजयनगर की ओर और जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा की ओर प्रतिबंधित रहा।

निजी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

– चौधरी मोड़ से धोबीघाट आरओबी के रास्ते विजयनगर की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा। ये वाहन आरओबी से उतरकर सिग्नल कारखाना होकर विजयनगर बाईपास की ओर गए।

– वाहनों का आवागमन सेन चौक से रेलवे स्टेशन एवं डीएवी चौराहा प्रताप विहार की ओर व संतोष मेडिकल तिराहे से सेन चौक की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा।

Check Also

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर; पांच की मौत

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की …