बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम धर की फिल्म ‘चोर निकलकर भागा’ आज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म को वह पूरी तरह से एंटरटेनर थ्रिलर करार देती हैं.
यह बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म है. जब मुझे इस फिल्म के निर्देशक अजय सिंह ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनायी. मुझे यह फिल्म अपील कर गयी थी. कहानी सुनते हुए लग रहा था कि ये कहानी यहां ये मोड़ लेगी. यहां शायद ऐसा होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है.
शुरूआत से ही तय था कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. यह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म है. यह मेरी पांचवीं ओटीटी रिलीज है. मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. हां, हम सभी खुद को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, इससे इनकार नहीं है.
निर्माताओं का विशेषाधिकार है कि वह अपनी फिल्म को कहां रिलीज करना चाहते हैं. वे सोचते हैं कि उन्हें कहां से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. यह लागत के बारे में है और वे इसे कैसे वसूलेंगे. यह चांस लेने के बारे में नहीं है. हां पहले के दौर के निर्माता कट्टर सिनेमा प्रेमी थे. वे अपना घर तक फिल्म बनाने के लिए बेच देते थे.