Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

‘झूमे जो पठान’ गाने पर थिरकते दिखे ये नन्हे पठान, जिसे देख शाहरुख़ ने कहा-“ये तुमसे ज्यादा…”

 शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’  बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाज अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है. इस फिल्म के फाइट सीन, गाने, डांस सब दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘झूमे जो पठान’ गाने के कई रील्स वायरल हो रहे हैं. एक बूढ़ी महिला के डांस की चर्चा थमी नहीं थी कि क्रिकेटर इरफान पठान के बेटे का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. छोटे पठान का डांस देखकर शाहरुख भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए.
क्रिकेटर इरफान पठान ने जब अपने नन्हे से बेटे को ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस करते देखा तो उसका वीडियो बनाकर ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया.  इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख ने खुश होकर रिशेयर करते हुए रिप्लाई दिया ‘ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड निकला..छोटा पठान’.
शाहरुख खान स्टारर मेगा ब्लॉकबस्टर स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद 22 मार्च से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज कर दी गई है.

 

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …