Monday, November 25, 2024 at 10:35 AM

पहलवान रवि दहिया घुटने की चोट के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता से हुए बाहर

टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ने रविवार को घुटने की चोट के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया, जो उन्हें अभ्यास के दौरान लगी थी.

एक नए भार वर्ग 61 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करते हुए, दहिया को क्वालीफिकेशन राउंड में किर्गिस्तान के ताइरबेक जुमाशबेक उलु के खिलाफ खेलना था. भारतीय कोचिंग स्टाफ के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता को वार्मअप के दौरान घुटने में चोट लग गई और वह बिश्केक में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे.

दहिया की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंतिम उपस्थिति 10 महीने पहले बमिर्ंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हुई थी, जहां उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

इस बीच, इसी भार वर्ग में, पंकज ने क्वालिफिकेशन राउंड में जॉर्जिया के जियोर्गी गोनियाश्विली को 8-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका मुकाबला हमवतन अमन सहरावत से होना है.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …