महिला प्रीमियर लीग को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है। अपने पहले ही सीजन में यह लीग दुनियाभर में सुपरहिट हो गई है। इस लीग ने कई नए भारतीय खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का मौका भी दिया है।
यूपी वॉरियर्स की टीम का नियमित हिस्सा बन चुकीं सिमरन शेख की भी संघर्ष की कहानी सामने आई है। सिमरन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ा स्लम एरिया धारावी से ताल्लुक रखती हैं।
बल्लेबाज सिमरन शेख को क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है। दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी की रहने वाली सिमरन अपने संघर्ष करने की क्षमता की बदौलत ही यूपी वॉरियर्स की टीम का नियमित हिस्सा बनने में कामयाब रहीं।
बचपन के दिनों में उन्हें पार्क में क्रिकेट खेलने के लिए लोगों से डांट और अपशब्द भी सुनने पड़ते थे, लेकिन अब जब भी वह टीवी स्क्रीन पर आती हैं तो वही लोग उनका हौसला बढ़ाते हैं और तालियां बजाते हैं।