Saturday, November 23, 2024 at 4:21 AM

WPL Auction: यूपी वॉरियर्स की टीम ने देविका वैद्य को 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विमंस प्रीमियर लीग  के पहले सीजन की नीलामी आयोजित की.इस नीलामी में पांचों फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा लुटाया और अपनी मर्जी के मुताबिक टीम तैयार की.

उनमें से ही एक थीं देविका वैद्य. भारत की इस खिलाड़ी को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा. किसी ने नहीं सोचा था कि देविका पर इतने पैसों की बारिश होगी. लेकिन उनके लिए दो फ्रेंचाइजियों ने लड़ाई लड़ी जिसमें देविका करोड़पति बन गई.सीरीज के चौथे मैच में देविका ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर दबाव के समय शानदार साझेदारी की थी दोनों ने 45 गेंदों पर 72 रन जोड़े थे.

यूपी के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम देविका को अपने साथ शामिल करना चाहती थी.देविका की बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी जिसे दिल्ली ने आगे बढ़ाया था और फिर यूपी ने उससे मुकाबला करते हुए देविका को अपने साथ जोड़ा.

देविका जब टीम से बाहर थीं तब उन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ झेला.वह चोटों से परेशान रहीं. वह तीन बार विश्व कप खेलने से चूक गईं.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …