Thursday, May 2, 2024 at 8:46 PM

उत्तर भारत में शुरू हुआ सर्दी का कहर, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में तापमान में गिरावट हुई दर्ज़

उत्तर भारत में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी जारी है।

हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक सुबह के समय घने कोहरे के छाए रहने का अनुमान है।इसके प्रभाव में 5 दिसंबर तक दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और सात दिसंबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व पर एक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है।

पूर्वी भारत के हिस्सों की बात करें तो न्यूनतम तापमान नॉर्मल से दो से चार डिग्री अधिक रहा। वहीं, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार, केरल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अंडमान और निकोबार में पांच दिसंबर को भारी बारिश होने वाली है। वहीं, इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मछुआरों से समुद्री तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।

 

Check Also

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का …