Wednesday, April 24, 2024 at 9:47 PM

क्या सच में धामी सरकार के मंत्रिमंडल में होगा बदलाव ? अमित शाह से मुलाकात के बाद बढे कयास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे में  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के हालात पर चर्चा की। उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग-UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा बैकडोर भर्ती सहित प्रदेश के कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

सीएम धामी ने उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग के लिए केंद्र से मदद मांगी। सीएम धामी ने दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार अपराह्न केंद्रीय मंत्री शाह से शिष्टाचार भेंट की।

सीएम कैंप से जुड़े लोगों का कहना है कि लगभग एक घंटे तक चली इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने शाह को पिछले दिनों राज्य में विभिन्न जगह आई दैवीय आपदा से हुए नुकसान के बारे में बताया।खासतौर पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री शाह को दैवीय आपदा से राज्य में हुई क्षति के बारे में बताया।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए गए आपदा प्रबंधन, राहत व बचाव कार्यों की जानकारी दी। पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि मुलाकात के दौरान राज्य के विकास को लेकर भी कई मुद्दों पर वृहद चर्चा हुई।

 

Check Also

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का …