Sunday, April 2, 2023 at 5:31 PM

एशिया कप 2023 के लिए क्या पाकिस्तान जाना पसंद करेगी टीम इंडिया, उठे ये सवाल

 भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो देश के फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। एशिया कप 2023 की मेजबानी का पाकिस्तान को मिली हुई है, लेकिन भारतीय टीम के वहां जाने पर पेंच फंसा हुआ है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही कह दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, लेकिन फिर पाकिस्तान ने भी गीदड़भभकी देते हुए कहा वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलेंगे।

भारत को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए, क्योंकि वहां कोई सुरक्षित नहीं है और हम यात्रा करने का जोखिम क्यों उठा रहे हैं। जब उनके अपने लोग अपने देश में सुरक्षित नहीं हैं? किसी देश में जाने से पहले खिलाड़ियों की सुरक्षा पहला मुद्दा है।

भारत ने एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीता हुआ है। भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है और पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो बार एशिया कप ट्रॉफी जीत पाई है।

Check Also

नारियल मलाई का सेवन करने से होने वालें इन हेल्थ बेनिफिट को नहीं जानते होंगे आप

 गर्मियों के दिनों में ठंडा नारियल पानी मिल जाएं तो क्या कहना. ये मजा दोगुना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *