आईपीएल 2023 का एक और डबल हेडर वाला दिन पूरा हो गया और दिन का अंत उस अंदाज में हुआ, जिसकी उम्मीद और ख्वाहिश बहुत से फैंस कर रहे होंगे.
पहले विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत दर्ज की और फिर दूसरे मैच में एमएस धोनी की कप्तानी वाली csk ने लगातार तीसरी जीत के साथ अपना जलवा बरकरार रखा है. इन नतीजों ने पॉइंट्स टेबल को हिला कर रख दिया और CSK को सबसे बड़ा फायदा हुआ है.
रविवार 23 अप्रैल का दिन बड़े स्कोर वाले मुकाबलों का रहा. असली महफिल तो ईडन गार्डन्स में जमी, जहां चेन्नई ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, 235 रन बनाए. केकेआर की हर कोशिश नाकाम रही और 49 रन से हार गई.
पिछले सीजन के 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतकर नौवें स्थान पर रहने वाली चेन्नई ने इस बार सिर्फ 7 मैचों में ही 5 जीत हासिल कर ली हैं. चेन्नई इस सीजन में पांच मैच जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है. इस तरह चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है.