Tuesday, September 17, 2024 at 1:54 AM

पंजाब चुनाव में जीत के लिए क्या लोक इंसाफ पार्टी के साथ गठबंधन करना बीजेपी के लिए होगा फायदे का सौदा ?

पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. लोक इंसाफ पार्टी पंजाब में बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले गठबंधन का हिस्सा बन सकती है.

लोक इंसाफ पार्टी को बैंस ब्रदर्स ने बनाया है. अंग्रेजी एलआईपी की ओर से दावा किया है कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी पार्टी की बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बात चल रही है. एलआईपी के प्रवक्ता ने कहा, ”हमारी गठबंधन को लेकर बात फाइनल स्टेज में है. जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा.”

लुधियाना में बैंस ब्रदर्स निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव जीत चुके हैं. लोक इंसाफ पार्टी बनाने के बाद भी बैंस ब्रदर्स को जीत मिली. बैंस ब्रदर्स बीजेपी गठबंधन से 12 सीटों की मांग कर रहे हैं.

बैंस ब्रदर्स के साथ बातचीत की वजह से बीजेपी ने अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढिंढसा के साथ सीट समझौता फाइनल नहीं किया है. चारों दल जल्द ही सीट समझौता फाइनल करके उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …