Friday, April 26, 2024 at 7:05 AM

क्या फिर से सुलझ पाएंगे अखिलेश-आजम के रिश्ते, जानिए ढाई साल बाद ढाई घंटे में क्या-क्या बात हुई?

उत्तर प्रदेश के विधानसभा का सत्र खत्म होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे और गंगाराम अस्पताल में भर्ती आजम खान से मिले.दोनों ढाई घंटे साथ-साथ रहे। करीब ढाई साल बाद हुई इस मुलाकात को सियासी नजरिए से अहम माना जा रहा है।

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के चयन को लेकर भी चर्चा हुई. रामपुर लोकसभा सीट आजम खान के बीते मार्च में संपन्न विधानसभा चुनाव में फिर से विधायक चुने जाने के बाद इस्तीफा देने से खाली हुई है.

वह करीब 27 माह बाद जेल से छूटे तो शिवपाल ने मुलाकात की, लेकिन अखिलेश यादव से दूरी रही। इस बीच आजम खां विधानसभा में शपथ लिए और सदन में हिस्सा लिए बगैर लौट गए। उन्होंने अखिलेश की सीधी आलोचना तो नहीं की लेकिन इशारों में अपनी नाराजगी जताते रहे हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि अखिलेश ने आजम के सामने रामपुर लोकसभा सीट पर सपा के प्रत्याशी के लिए उनके परिवार से किसी सदस्य को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर अब आजम खान को ही फैसला लेना है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …