Thursday, December 5, 2024 at 7:15 PM

तौलने वाले बाट से पत्नी को कूचा, परिजन बोले- प्रताड़ना के कारण हुआ था गर्भपात, आरोपी पति फरार

कानपुर:कानपुर में गुजैनी थानाक्षेत्र के अंबेडकरनगर इलाके में सोमवार देर रात शराब पीकर घर आने के बाद हुए विवाद के बाद गल्ला व्यापारी ने तौलने वाले बाट से पत्नी को कूच कर मार डाला। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे बंद कर फरार हो गया।मृतका के पिता ने दामाद व 11 साल के बेटे समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ पीट-पीटकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। फोरेंसिक ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए थे।

कानपुर देहात के मैथा कोड़वा निवासी संजय दीक्षित की बहन पुष्पांजलि उर्फ पूजा (32) की शादी दिसंबर 2011 में अंबेडकरनगर एलआईजी निवासी गल्ला व्यापारी हरीशंकर अग्निहोत्री से हुई थी। संजय नशा करने का आदी है। बहन पर दबाव डालकर रुपये की मांग करता था।

सिर और चेहरे पर वार कर दिया
आए दिन हरीशंकर पूजा से झगड़ा करता था। कई बार थाने में समझौता भी हुआ। संजय के अनुसार सोमवार रात हरीशंकर नशे में घर पहुंचा। पूजा ने नशे में गालीगलौज का विरोध किया तो हरीशंकर ने बाट उठाकर पूजा के सिर और चेहरे पर वार कर दिया।

सीसीटीवी कैमरा बंद कर आरोपी भाग निकला
पूजा के पिता रजोल ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उसके 11 साल के बेटे ने भी परिजनों संग मिलकर लाठी डंडों, रॉड से पूजा को पीटा। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा बंद कर मौके से भाग निकला। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि पिता की तहरीर पर पति हरीशंकर, बेटे कुशाग्र, जेठ करुणाशंकर व प्रेमशंकर, ननद सावित्री, भांजा हीरू व जेठानी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

डीवीआर कब्जे में ले ली गई
मृतका के जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली गई है। पोस्टमार्टम में पुष्पांजलि के सिर पर आठ चोटें मिली। हेड इंजरी के बाद अधिक खून बहने से कोमा में जाने के बाद मौत हुई है।

प्रताड़ना के कारण हुआ गर्भपात
परिजनों का कहना था कि वह लोग संपन्न हैं। इस कारण शादी के बाद से पति और ससुरालीजन उन पर ही पूरी तरह से आश्रित थे। बेटा भी पिता के कहे में चलता और मां से सही से बात नहीं करता था। आरोप है कि उत्पीड़न के कारण एक वर्ष पूर्व पूजा का गर्भपात हो गया था।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …