Sunday, November 3, 2024 at 9:31 PM

महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं 50 करोड़ श्रद्धालु, पर्यटन मंत्री बोले- 10 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे सारे काम

लखनऊ: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ अगले साल प्रयागराज में होगा। 2019 में हुए अर्ध कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे। इस बार जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के काम हो रहे हैं। दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों की समीक्षा की है। 10 दिसंबर तक सारे काम पूरे होंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी 10 दिसंबर के बाद कभी भी आ सकते हैं। पर्यटन मंत्री मंगलवार को लोकभवन में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग पूरे विश्व में कुंभ का प्रचार करेगा। हर राज्य व उसकी राजधानी में, यूपी के सभी मंडल पर आयोजन होंगे। सभी अकादमियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। पूरे प्रदेश में रोड शो, बाल कुंभ, कवि कुंभ, भक्ति कुंभ और कला संस्कृति कुंभ का आयोजन होगा। फोटो प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। उप शास्त्रीय गायन, वादन होगा। पेंटिंग और छायांकन प्रदर्शनी भी होगी।

भारतीय नाट्य अकादमी नाट्य प्रस्तुति का आयोजन करेगा। लोक जनजाति संस्थान प्रस्तुति देगा। रंगोली बनाएगा। पुरातत्व निदेशालय कुंभ पर ओपन क्विज कराएगा। मंडल स्तर कार्यक्रम में पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, सूचना विभाग और शैक्षिक संस्थान को जोड़ेंगे। आयोजन में कलाकार भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार से कार्यक्रम प्रारंभ हो रहे हैं। जीपीओ पार्क से अभिनंदन रोड शो निकलेगा। शाम 6 बजे 1090 मरीन ड्राइव पर समापन होगा। नेपाल, मॉरीशस, इंडोनेशिया, श्रीलंका कंबोडिया, गुयाना, दक्षिण अफ्रीका, त्रिनाड़ी, फिजी, सूरी नाम, थाईलैंड और सिंगापुर समेत आधा दर्जन देशों में रोड शो होंगे।

Check Also

मंदिर में पूजा करने पर उलेमा के निशाने पर आईं सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी, पढ़ें पूरी अपडेट

कानपुर: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का प्रचार के दौरान दिवाली के मौके …