प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में होनेवाली आज की रैली रद्द हो गई है.पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कृषि कानून रद्द होने के बाद पीएम मोदी का यह पंजाब का पहला दौरा था.
इस दौरान शेखावत ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने और प्रदूषण एक्ट में से किसानों को निकालने संबंधी 15 जनवरी को कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था। वहीं देर रात किसानों को आश्वासन दिया गया कि 15 मार्च में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाई जाएगी।
हालांकि इसके बावजूद किसान अब भी धरने पर अड़े हैं। किसानों का कहना है कि हमने सभी मांगें मानने के लिए सुबह साढ़े बजे तक का समय दिया है। यदि हमारी मांगें न मानीं गईं तो हम फिर से जाम लगा देंगे।