Tuesday, December 12, 2023 at 1:24 AM

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से क्यों हुए बाहर हुए जसप्रीत बुमराह ? जानिए यहाँ

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही बुमराह को टीम में शामिल करने का ऐलान किया गया था।

अब बोर्ड का मानना है कि वे जसप्रीत बुमराह को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं।  फैंस का कहना है कि बुमराह को लेकर बीसीसीआई अभी असमंजस में दिख रही है।

10 जनवरी को भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच खेला जाना है और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बुमराह 10 तारीख को होने वाले मुकाबले के लिए टीम के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे।

जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर चल रहे हैं और इसकी वजह उनकी पीठ की चोट बताई जा रही है। इसी कारण से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल नहीं किया गया था।कुछ दिन पहले ही जब श्रीलंका के खिलाफ टीम का ऐलान किया गया तो एनसीए ने उन्हें पूरी तरह से फिट करार दिया और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया।

 

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …