मुंबई: बदलापुर यौन उत्पीड़न के मामले में मृतक आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने केस के सभी कागजात तुरंत राज्य सीआईडी को सौंपने का निर्देश दिया। सीआईडी ही अक्षय शिंदे की मौत की जांच करेगी। कोर्ट ने सवाल किया कि फाइलें अभी तक सीआईडी को क्यों नहीं सौंपी गईं? कोर्ट ने कहा कि वह इस स्तर पर कोई संदेह नहीं जता रहा है, लेकिन यह विश्वास करना बहुत कठिन है कि अक्षय शिंदे ने एक पुलिस अधिकारी से पिस्तौल छीन ली और गोली चला दी।
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल: मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। …