अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वे खूब मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं। हालांकि, कई बार उनके पोस्ट फैंस को हैरान कर देते हैं। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों हुआ, जब बिग बी ने एक पोस्ट में लिखा, ‘टाइम टू गो’। इसके बाद फैंस परेशान हो उठे और इस ट्वीट का मतलब पूछने लगे। सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट तक के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि, बिग बी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस वायरल पोस्ट पर चुप्पी तोड़ी है और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

केबीसी 16 के प्रोमो में मिला जवाब
अमिताभ बच्चन अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के प्रोमो में अपने उस ट्वीट पर बात करते दिखे हैं। दरअसल, एक फैन बिग बी से उस पोस्ट का जिक्र करती हैं। इस पर एक्टर कहते हैं, ‘उसमें एक लाइन थी जाने का समय है, तो उसमें कुछ गड़बड़ी है क्या?’ वहीं, एक अन्य फैन पूछती है- ‘कहां जाने की प्लानिंग थी?’ इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने उस पोस्ट पर जवाब दिया।

नींद की वजह से पोस्ट अधूरा रह गया
अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘अरे भाई साब हमको काम पर जाने का समय आ गया है। गजब करते हो यार! और रात को जब यहां से छुट्टी मिलती है तो घर पहुंचते-पहुंचते एक-दो बज जाते हैं। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई तो वो वहीं तक रह गया…जाने का वक्त और हम सो गए!’ बता दें कि बिग बी की यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुई थी। लोगों के मन में कई सवाल थे, उन सभी का जवाब आज खुद शहंशाह ने दे दिया है।