Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

जब सलमान खान की बहन को इस वजह से मिलते थे ताने, आयुष शर्मा ने किया खुलासा

 बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान  की बहन अर्पिता खान  भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट से बिलकुल नहीं.अर्पिता अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.

यूं तो फैंस अर्पिता की सारी तस्वीरों पर फैंस खूब लुटाते हैं.  कई बार ऐसा हुआ है कि अर्पिता को बॉडी शेमिंग किया जाता है. इसी बीच आयुष शर्मा का एक थोब्रैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, उनकी वाइफ के शरीर के वजन और उनकी डार्क कलर को लेकर ट्रोल किया जाता है.

आयुष पुराना वीडियो Reddit पर एक बार फिर से लोगों का ध्यान बटोरने में कामबाय रहा. वीडियो में वह ‘टेडएक्स प्लेटफॉर्म’ पर वो अपनी वाइफ को लेकर बातें कर रहे हैं. वीडियो देखा जा सकता है कि कैसे आयुष ट्रोल करने वालों को फटकार लगा रहे हैं.

आयुष वीडियो में कहते हैं कि लोगों को लगता है कि वो एक सेलिब्रिटी है, तो उसे इतना मोटा नहीं होना चाहिए. उसका रंग सांवला नहीं होना चाहिए. अर्पिता को भी सेलिब्रिटी की तरह डिजाइनर कपड़े पहनने चाहिए. जब वह खुश होकर कुछ शेयर करती हैं तो लोग उनके डार्क स्किन की याद दिलाने लगते हैं. उनके फैशन पर सवाल उठाते हैं. ‘

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …