Sunday, September 8, 2024 at 6:45 AM

2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से क्या छिनेगी ? जानिए यहाँ

पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप पर संकट के बादल मंडराने के बाद अब पीसीबी पर एक और बड़ी आफत आने वाली है. 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है.

पाकिस्तान में इसी साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का बवाल इसकी वजह है. इस विवाद के बाद अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से वेस्टइंडीज-अमेरिका शिफ्ट करने का प्लान बनाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन स्थल भी बदल सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज-अमेरिका में होना है लेकिन इसे स्कॉटलैंड और आयरलैंड में आयोजित किया जा सकता है.

जिससे पाकिस्तान की मेजबानी छिननी तय है. बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने को तैयार नहीं है और दूसरे एशियाई क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को नकार चुके हैं.

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …