Thursday, December 5, 2024 at 7:17 AM

19 वर्षीय छात्रा के साथ आखिर क्या हुआ…फंदे पर लटकी मिली लाश, मौत के बाद उठे ये सवाल

एटा:  एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला गड़रियान में घर के अंदर बीए की 19 वर्षीय छात्रा का शव बुधवार को फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। हालांकि, परिजन ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया।

सुखवीर की पुत्री प्रियंका बीए की छात्रा थी। सुखवीर आरपीएफ में काशीपुर में तैनात हैं। सौतेली मां कासगंज में रहती हैं। छात्रा अपने दादा और दादी के पास रहती थी। मंगलवार देर रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने गई थी। बुधवार सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन ने कमरे में गए। देखा कि प्रियंका पंखे के हुक में मृत अवस्था में लटकी थी।

पुलिस ने पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाकर सबूत जुटाए। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही पिता छुट्टी लेकर घर के लिए निकल आए। थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि सुबह सूचना प्राप्त हुई थी। शव को कब्जे में लिया गया है। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार किया है।

Check Also

6 दिसंबर को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे सीएम योगी, प्रदेश के सभी कमिश्नर व कप्तान वीसी से जुड़े

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ ही देर में बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था …