Monday, January 13, 2025 at 2:52 AM

पुलिस ने रोके वेस्ट यूपी के किसान, जमकर हंगामा-कहासुनी, कई कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद

मेरठ: ग्रेटर नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल से किसानों को हटाकर जेल भेजे जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन ने आज ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत बुलाई। इसमें यूनियन के नेता राकेश टिकट के भी शामिल होने की बात कही गई थी। हालांकि उन्हें अलीगढ़ में ही पुलिस ने नोएडा जाने से रोक दिया। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में किसान एकत्र होकर नोएडा के लिए रवाना हुए। लेकिन पुलिस ने उन्हें नोएडा जाने से रोक दिया। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर व सहारनपुर से निकले किसानों को पुलिस ने टोल पर ही रोक लिया। वहीं किसान टोल पर ही धरना देकर बैठ गए।

सिसाैली में पंचायत के बाद हुआ नोएडा कूच का एलान
दरअसल, यूनियन के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष पवन खटाना और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के साथ अन्य किसानों को जेल भेजने की खबर संगठनों के हाई कमान तक पहुंच गई। इसके बाद राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर शाम 4:00 बजे सिसौली में सभी जिला अध्यक्षों समेत पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में विचार करने के बाद महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया। इसमें राकेश टिकैत, भाकियू पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों समेत अन्य किसान नेताओं के पहुंचने की बात कही गई।

पांच मंडल के किसानों को ग्रेटर नोएडा पहुंचने का आह्वान
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के पांच मंडल सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ आगरा और मुरादाबाद के किसानों के साथ आज ग्रेटर नोएडा कूच करने का एलान कर दिया था। मेरठ और सहारनपुर मंडल के किसान परतापुर में एकत्र होकर नोएडा जाने के लिए निकले तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान किस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस ने पश्चिमी यूपी के विभिन्न शहरों में बड़े किसान नेताओं को उनके घर पर और आवास पर ही नजर बंद कर दिया।

Check Also

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर जैसा माहौल, लोग बोले- एक साल पहले नहीं आ सके तो आज आए, तस्वीरें

अयोध्या:  रामललला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव …