Saturday, November 23, 2024 at 12:20 PM

China-Australia के बीच क्या सुधर रहे हैं रिश्ते ? ऑकुस और क्वैड का मकसद हुआ पूरा

मेरिकी नेतृत्व वाले समूहों ऑकुस (ऑस्ट्रेलिया- यूनाइटेड किंगडम- यूनाइटेड स्टेट्स) और क्वाड्रैंगुलर सिक्योरिटी डायलॉग (क्वैड) के सदस्य देश ऑस्ट्रेलिया की चीन  से संबंध सुधारने की कोशिश ने कूटनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग मंगलवार को चीन यात्रा पर पहुंचीं। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध कायम होने की 50वीं सालगिरह के मौके पर वे यहां आई हैं। ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंध पिछले चार साल में तेजी से बिगड़े हैं।

वॉन्ग के बीजिंग के लिए रवाना होने से ठीक पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई की इस यात्रा से दोनों देशों में रणनीति वार्ता का नया दौर शुरू होगा। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस नए दौर में उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबध फिर से पटरी पर लौट आएंगे। अपने विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वॉन्ग ने कहा- ‘दोनों देशों के संबंधों के बीच कई कठिन मुद्दे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के हित में हल करने में वक्त लगेगा। मैं अपनी इस यात्रा को उस रास्ते में एक कदम की तरह देख रही हूं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …