Wednesday, September 11, 2024 at 1:13 AM

उत्तराखंड में मौसम बदला, इन इलाकों में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार

त्तराखंड में दोपहर बाद मौसम बदला और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम में शाम तक रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हुआ।

 निचले इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। पिछले 19 दिन से केदारनाथ क्षेत्र में आए दिन बर्फबारी हो रही है, जिससे कारण यहां लिनचोली से केदारनाथ तक तीन से सवा तीन फीट तक नई बर्फ जम चुकी है।

देहरादून में आमतौर पर मौसम साफ रहने के साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।

तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी आशंका है।  न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 

Check Also

एक महीने मजार में छिपी रही साफिया मलिक, पुलिस ने बरेली से पकड़ा; दो दिन में विदेश जाने वाली थी

फर्जी शपथ पत्र लगाकर जमीन कब्जाने की आरोपी साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक को पुलिस …