Thursday, October 24, 2024 at 8:46 AM

उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी, अगले 24 घंटे में आ सकता है एवलांच

उत्तराखंड के चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी नीती और माणा घाटियों में सुबह आठ बजे तक बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में एवलांच आने की चेतावनी दी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि आपदा से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। केदारनाथ में मार्च में तीन फीट से अधिक नई बर्फ गिरी है। अप्रैल माह के पहले दिन भी बर्फबारी हुई है। पैदल मार्ग भी लिनचोली से धाम तक बर्फ से लकदक हो रखा है।

केदारनाथ में यूं तो मई में भी बर्फबारी होना आम बात है लेकिन एक- 15 मार्च के बीच तीन-चार दिन यहां हल्की बर्फबारी हुई। इसके बाद 16 से 31 मार्च तक लगातार बर्फ गिरी है। इस दौरान यहां लगभग तीन फीट नई बर्फ गिर चुकी है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए 20 फरवरी से बर्फ सफाई का काम शुरू करते हुए 12 मार्च तक मजदूरों द्वारा केदारनाथ तक बर्फ काटकर रास्ते को पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया था। ।

Check Also

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में की डकैती, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

हरिद्वार:  हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हड़कंप मच गया। हथियारबंद …