Sunday, November 3, 2024 at 8:52 PM

‘ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे-‘मार..तेरे पास कितनी गोलियां हैं’, भाजपा के सदस्यता अभियान में बोले मिथुन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां पर सदस्यता अभियान को शुरू करते हुए 2026 के चुनाव की घंटी बजा दी। उन्होंने 2026 के चुनाव में सरकार बदलने का आह्वान किया। उनके सुर में सुर मिलाते हुए अभिनेता भी परिवर्तन का आह्वान कर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, पिछले चुनाव में भाजपा के परिणाम से मुझे दुख हुआ। पैसे लेकर भाजपा करने वाले लोग नहीं चाहिए। हमें ऐसे अधिकारी चाहिए जो सामने आकर लड़ेंगे।

मिथुन ने कहा, अगर एक करोड़ सदस्य हो जाएं, तो हम जीतेंगे। उन्होंने कहा, क्या हम एक करोड़ सदस्य बना सकेंगे? तो 2026 हमारा होगा। फिर अभिनेता ने बताया, हमें ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो सामने से लड़े। ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे, मार, तेरे पास कितनी गोलियां हैं। कुछ भी करेंगे कुछ भी। मैं गृह मंत्री के सामने ही कह रहा हूं, कुछ भी करेंगे। यह कुछ भी के अंदर (कुछ भी का बहुत मतलब है)। नाम न लेते हुए मिथुन ने चेतावनी भरे सुर में कहा, अगर हमारे पेड़ से एक फल तोड़ा, तो हम तुम्हारे पेड़ से चार फल तोड़ देंगे। यही सच है। नहीं तो हम जीत नहीं पाएंगे।

Check Also

नौकरानी को पहले गर्म लोहे और सिरगेट से जलाया, फिर हत्या कर शव को बाथरूम में छोड़कर दंपती हुआ फरार

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में 15 वर्षीय घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने …