Friday, November 22, 2024 at 3:09 PM

5,000mAh की बैटरी के साथ मार्किट में पेश हुआ Vivo Y02, देखें संभव मूल्य

Vivo Y02 को लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी अफोर्डोबल स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसको एंट्री-लेवल सेगमेंट में उतारा है. Vivo Y02 में 6.51-इंच की HD+ FullView स्क्रीन दी गई है.

Vivo Y02 में 6.51-इंच की HD+ FullView स्क्रीन 720×1600 पिक्सल रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ दी गई है. इसमें कंपनी ने Eye Protection फीचर भी दिया है. फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 चिपसेट दिया गया है.

Android 12 Go Edition बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है.इसके अलावा फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें फेस ब्यूटी और टाइम लेप्स जैसे एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं.

Vivo Y02 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 10W वायर्ड और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.फोन की इंटरनल मेमोरी को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में डुअल नैनो 4G सिम का सपोर्ट दिया गया है. ये डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth v5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …