उत्तराखंड में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट दिया है। उत्तराखंड में तराई और भाबर में रविवार से कोहरे की दस्तक हो सकती है।
दिनों ठंड में भी इजाफे की आशंका भी जताई गई है। इससे वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, आने वाले दिनों में कोहरे के साथ मैदानी क्षेत्रों में ठंड में इजाफा होने की संभावना है।
ऐसे में दिन में धूप भी हल्की रहने की संभावना है। दिन के समय मौसम साफ बना रहेगा। पछुवा हवाएं भी दिसंबर माह की शुरुआत के साथ प्रभावी हैं। इससे मैदानी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ने के पूरे आसार बने हुए हैं।
न्यूनतम पारा 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हल्द्वानी से लगे इलाकों में रात के समय हल्की धुंध भी देखने को मिली। जबकि, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तापमान के गिरने से लोगों को ठंड सता रही है।