Thursday, September 19, 2024 at 9:38 PM

उत्तराखंड: राष्ट्रीय शीतकालीन खेल का 7 फरवरी से होगा आगाज, दो सौ खिलाड़ी लेंगे भाग

प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए औली में सात फरवरी से राष्ट्रीय शीतकालीन खेल शुरू किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इन खेलों में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों से 16 टीमों के दो सौ खिलाड़ी भाग लेंगे।

पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन), जिला प्रशासन, आईटीबीपी, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों की 16 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन खेलों से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा।

Check Also

वानखेड़े में सम्मान समारोह के बाद खूब नाचे रोहित-विराट और बाकी खिलाड़ी, लैप ऑफ ऑनर भी लिया

टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम का दिल्ली और फिर मुंबई …