Friday, September 20, 2024 at 3:35 AM

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जारी किया फरमान अब इतने दिन खुलेंगे स्कूल

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर उचित कदम उठा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अगले हफ्ते से अब शनिवार को भी स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ बैठक में शनिवार को भी स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मानदेय आधारित शिक्षा मित्रों का मानदेय औपबंधिक के समान करने और राजीव नवोदय विद्यालय के संविदा शिक्षकों का मानदेय बढोत्तरी के लिए भी प्रपोजल मांगा है.

बैठक में शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को स्कूलों में सेनेटाइजेशन के चलते छात्रों को आने की इजाजत नहीं थी. वहीं अब इस व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है.

Check Also

एक महीने मजार में छिपी रही साफिया मलिक, पुलिस ने बरेली से पकड़ा; दो दिन में विदेश जाने वाली थी

फर्जी शपथ पत्र लगाकर जमीन कब्जाने की आरोपी साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक को पुलिस …