Saturday, June 3, 2023 at 4:21 AM

ऋषभ पंत से जुड़े सवाल पर भडक उठी उर्वशी रौतेला कहा-“आपको क्या चाहिए? टीआरपी…”

र्वशी रौतेला अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। उनके चर्चा में रहने की वजह उनके काम और अभिनय से ज्यादा क्रिकेटर ऋषभ पंत होते हैं। एक्ट्रेस कहीं जाती हैं तो अक्सर उनसे ऋषभ पंत का नाम लेकर सवाल जरूर पूछा जाता है। हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मगर, इस बार उर्वशी अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाईं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक रिपोर्टर को उर्वशी से सवाल करते देखा जा सकता है, लेकिन सवाल ऋषभ पंत से जुड़ा है। सवाल को सुनते है उर्वशी के तेवर बदल गए।  वीडियो में यह देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, आखिर में उर्वशी बिना जवाब दिए रिपोर्टर के हाथ जोड़कर वहां से चली गईं।

रिपोर्टर ने एक्ट्रेस से पूछा, ‘आपने ऋषभ पंत की सलामती के लिए दुआ की थी…’ रिपोर्टर का सवाल पूरा भी नहीं हुआ कि उर्वशी ने कह दिया, ‘आपको क्या चाहिए?’ इसके बाद रिपोर्टर ने कहा कि ‘आपने इंस्टाग्राम पर काफी पोस्ट किए थे, उसी संबंध में मेरा सवाल है।’ इस पर उर्वशी ने कहा, ‘आपको चाहिए टीआरपी, टीआरपी, टीआरपी…और यह मैं होने नहीं दूंगी।’

 

Check Also

प्रियंका चोपडा जोन्स और रिचर्ड मैडेन की फिल्म Citadel 2 को लेकर आई बड़ी खबर

200 से अधिक देशों में प्रियंका चोपडा जोन्स और रिचर्ड मैडेन स्टारर सिटाडेल ग्लोबल स्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *