. देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन का चलन बढ़ गया है. यूपीआई हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है.
डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है जो बैंकों के पीक लोड का अनुभव होने पर भी लेनदेन प्रक्रिया को तेज करेगी.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल होने की बात कही.
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ”यूपीआई से प्यार है और कुछ बैंक इश्यू का सामना करना पड़ रहा है? पेटीएम का यूपीआई लाइट हर बार काम करता है. भले ही आपका बैंक पीक लोड का अनुभव कर रहा हो. यह विशेष रूप से @Paytm उपलब्ध है. कभी फेल न होने वाले फास्ट पेमेंट के लिए पेटीएम पर स्विच करें.”
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने छोटे मूल्य वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर की शुरुआत की है. बैंक के मुताबिक, यूपीआई लाइट फीचर के जरिए यूजर्स सिंगल क्लिक में तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.