अमरोहा:  पंजाब के भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला करने वाले सैदुल अमीन के करीबी नवाब और सिहाली जागीर के रहने वाले अब्दुल हकीम बेटे के साथ एनआईए कार्यालय में पेश हुए। टीम के अफसरों के जवाब देकर दोनों देर रात तक लौट आए।

सूत्रों के मुताबिक दोनों से सवालों के जवाब मिलने के बाद एनआईए दोबारा से अमरोहा शहर में छापा मार सकती है। हालांकि, दोनों से एनआईए ने क्या सवाल किए और इन्होंने क्या जवाब दिए यह गोपनीय रख गया है। सात अप्रैल को जालंधर में भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था।

सैदुल अमीन को भेजा गया जेल
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जालंधर पुलिस ने शहर के मोहल्ला कटरा बख्तावर निवासी सैदुल अमीन को गिरफ्तार किया था, जिसकी गिरफ्तारी दिल्ली से हुई थी। लंबी पूछताछ के बाद जालंधर पुलिस ने सैदुल अमीन को इस मामले को जेल भेज दिया था। इसके पहले उसकी मां अमीना को जालंधर बुलाकर बेटे से आमना सामना भी कराया था।

तीन बार अमरोहा पहुंची जालंधर पुलिस
सैदुल दिल्ली में वैल्डिंग का कार्य करता था। इसके बाद तीन बार अमरोहा पहुंची जालंधर पुलिस ने उसकी मां के बैंक खातों से लाखों रुपये के लेनदेन का ब्योरा चेक किया था। इस खाते का इस्तेमाल सैदल अमीन खुद ही करता था। बाद में जालंधर पुलिस ने मोहल्ले के ही निवासी सैदुल अमीन के करीबी दोस्त नवाब को भी अपने साथ ले जाकर पूछताछ की थी।