Monday, November 25, 2024 at 9:35 AM

यूक्रन विवाद: राष्ट्रपति पुतिन के आदेश के बाद रूस ने शुरू किया युद्ध, कीव समेत अलग-अलग हिस्सों में हो रहे धमाके

रूस यूक्रन के बीच जारी तनाव गुरुवार को रूसी राष्ट्रपित पुतिन के आदेश के बाद युद्ध में तब्दील हो गया। इसके साथ ही यूक्रन पर रूसी सेना ने चौतरफा हमले शुरू कर दी है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अलग-अलग हिस्सों में धमाके सुने गए हैं.

 इसके साथ ही रूस ने खूनखराबा से बचने के लिए यूक्रेनी सेना से हथियार डालने की भी अपील की है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन पर कब्जे का उनका कोई इरादा नहीं है. लेकिन यूक्रेन नहीं माना तो उनके पास हमले के सिवा कोई विकल्प भी नहीं है.

उधर, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है. अपने बयान में पुतिन ने कहा है कि बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है, अगर वह ऐसा करता है तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे.

यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस की हर हरकत पर हमारी नजर है हम अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टीम से पल-पल की खबर ले रहे हैं।

बाइडेन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बिना किसी वार्ता के हमला कर दिया है, रूस के इस आपत्तिजनक हमले में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …