Friday, September 20, 2024 at 3:37 PM

यूजीसी की वेबसाइट का नाम हुआ उत्साह पोर्टल, चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने दी सूचना

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वेबसाइट  उत्साह (अंडरटेंकिंग ट्रांसफॉरमेटिव स्ट्रेटेजी एंड एक्शन इन हायर एजुकेशन) पोर्टल में बदल जाएगी। यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया  को उत्साह पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा।
उत्साह पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत योजनाओं की जानकारी, लागू करने से लेकर उसको ट्रैक किया जा सकेगा। भारतीय परंपरा, डिजिटल लर्निंग, आउटकम की जानकारी भी मिलेगी।

प्रोफेसर कुमार ने बताया कि यूजीसी की वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रि-डिजाइन किया जा रहा है। इसमें छात्रों, कॉलेजों,

विश्वविद्यालयों और वर्ग के तहत सभी जानकारियां आसानी से देखी जा सकेंगी।
पोर्टल को विश्वविद्यालयों, प्रोफेसर और छात्रों की सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है, ताकि वे सभी अपनी जरूरत के आधार पर जानकारियों को समझ सकें।

गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों का ट्रांसफोर्म,कौशल विकास, इंटरर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, कोर्स, विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम, रैग्यूलेशन, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि की अलग-अलग विस्तार से जानकारियां मिल सकेंगी। गुलाम अहमद

Check Also

क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटकर शून्य; पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर सरकार ने लिया ये फैसला

सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल …