Saturday, October 19, 2024 at 6:14 AM

अमेरिकी अधिकारीयों की भविष्यवाणी हुई सच, रूस की सैन्य कार्रवाई के बीच यूक्रेन की वेबसाइट पर हुआ साइबर अटैक

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा के बाद गुरुवार सुबह एक साइबर हमले में यूक्रेन की प्रमुख सरकारी वेबसाइटें बंद हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन मंत्रिमंडल, विदेश मंत्रालय, बुनियादी ढांचा, शिक्षा और अन्य मंत्रालयों की वेबसाइटें एकदम निष्क्रिय हो गई।

साइबर सुरक्षा फर्म मैंडिएंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी चार्ल्स कार्मकल ने मीडिया को बताया, हमें यूक्रेन में कई वाणिज्यिक और सरकारी संगठनों में आज विनाशकारी मैलवेयर हमले की जानकारी है।

अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि रूस, यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के साथ-साथ साइबर ऑपरेशन का इस्तेमाल करेगा।  विनाशकारी डेटा-वाइपिंग टूल वाइपर मैलवेयर के सबसे अधिक प्रभावशाली होने की क्षमता थी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी है। पुतिन ने यूक्रेन की सेना से हथियार डालकर वापस जाने को कहा है। उन्होंने कहा यदि इस मामले के बीच कोई आया तो उसे भी अंजाम भुगतने होंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …