पाकिस्तान के उग्रवाद प्रभावित दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बंदूकधारियों की गोलीबारी में दो अधिकारियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मस्तुंग जिले में इस हमले के बाद हमलावर भाग गये जिनकी तलाश की जा रही है।
किसी भी संगठन ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्व में हुए ऐसे हमलों के लिए बलूच अलगाववादियों एवं इस्लामिक आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है जिनकी इस प्रांत में और पाकिस्तान के अन्य स्थानों पर मजबूत उपस्थिति है ।
इस्लामाबाद में केंद्रीय सरकार से स्वतंत्रता की मांग करने वाले छोटे समूहों द्वारा बलूचिस्तान में छोटे पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखा जाता रहा है। अधिकारियों का हालांकि कहना है कि उन्होंने विद्रोह को कुचल दिया है लेकिन प्रांत में हिंसा जारी है।