Thursday, December 5, 2024 at 5:34 PM

ट्रैक्टर खाई में पलटने से किसान समेत दो की दबकर मौत, मचा कोहराम

महोबा:  खेत की जुताई कर घर वापस लौटते समय तमौरा नहर की चढ़ान में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में किसान समेत दो की दबकर मौत हो गई। सूनसान स्थान होने के चलते चालक और किसान एक घंटे तक दबे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

थाना खन्ना के तमौरा गांव निवासी सुखदेव श्रीवास (28) गांव के ही ट्रैक्टर मालिक जगदीश तिवारी (55) के साथ शुक्रवार की सुबह खेत गया था। जहां ट्रैक्टर और रोटावेटर से खेत की जुताई कराई। इसके बाद दोनों ट्रैक्टर से घर वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर जगदीश चला रहा था। गांव के बाहर से निकली नहर की मेड़ की चढ़ान में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। इससे दोनों दब गए। आसपास किसी के मौजूद न होने पर करीब एक घंटे तक चालक व किसान तड़पते रहे।

वहां से गुजरे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पलटा देखा तो कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक सुखदेव की मौत हो गई जबकि जगदीश तिवारी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे भी मृतक घोषित कर दिया। एक साथ दो मौतों से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि दुर्घटना की जांच कराई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

रोडवेज बस से कुचलकर दो दोस्तों की मौत… दोनों को घसीटते हुए खेत में जा घुसी, जाम और हंगामा

मेरठ: कैथवाड़ी-किनौनी संपर्क मार्ग पर बुधवार सुबह अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार दो दोस्तों को …