भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी. इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में वापस लौटेंगे. इसके अलावा भी टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है.
इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था और भारतीय टीम जीत के बेहद करीब जाकर चूक गई थी. ऐसे में इस मैच में टीम किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन समेत कुछ महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डाल लेते हैं.
पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करने वाले अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में केवल 4 रन बनाए थे. लंबे समय से रहाणे अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में रहाणे को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर किया जा सकता है.
पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वे चोटिल हो गए थे. अगर दूसरे टेस्ट मैच के लिए वह फिट नहीं हुए तो उनकी जगह केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.