Wednesday, April 24, 2024 at 1:34 AM

सोना और चांदी के रेट में आज फिर हुई उठा पटक, जानिए दस ग्राम का ताज़ा रेट

आज सुबह देश के बड़े शहरों में Gold and Silver में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट 57138 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 57322 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

आज सोना 184 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है।  इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 184 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 24 जनवरी 2023 में बनाया था।

सोने में फरवरी 2023 की फ्यूचर ट्रेड 105.00 रुपये की गिरावट के साथ 56,864.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की मार्च 2023 की फ्यूचर ट्रेड 63.00 रुपये की गिरावट के साथ 68,479.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …